Jharkhand NewsSlider

राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस,आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी! 

राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस,आईपीएस अधिकारियों के  तबादले की तैयारी!

राज्य में हेमंत सरकार भारतीय प्रशासनिक तथा पुलिस सेवा के अधिकारियों की बड़े पैमाने पर फेर बदल करने की तैयारी कर रही है!प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से राज्य में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक का तबादला नहीं होने की वजह से कई जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के तबादलों की सूची तैयार की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्मिक विभाग इससे संबंधित सूची तैयार कर रहा है।सूत्रों की मानें तो तबादले संबंधी आदेश पर शीघ्र ही निर्णय लिए जा सकते हैं। कुछ आईएस के हुए तबादला इसकी श्री गणेश माने जा रहे हैं। तबादलों से पहले जिला के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि किस जिले में बेहतर काम उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के तरफ से किए गए हैं। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं एवं विधि व्यवस्था धरातल पर कितने प्रतिशत पर उतर रही है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की भूमिका की भी समीक्षा की जाएगी। अपेक्षा से कम  परफॉर्मेंस वाले जिलों के उपायुक्त पहले बदले जाएंगे।

सचिवालय के सचिव स्तर के अधिकारियों को भी तबादला संभव है। हाल हीं में कुछ दिनों पहले सचिव स्तर के अधिकारियों को बड़े पैमाने पर प्रमोशन भी दिया गया है। जिनका पदस्थापन की तैयारी भी चल रही है। मतलब साफ है कि सचिव स्तर के अधिकारियों को भी बदलने के लिए कार्मिक विभाग सूची तैयार कर रहा है। जिसके बाद इन अधिकारियों की सूची राज्य सरकार की सहमति के लिए भेजा जाएगा।जिसके लिए सूची तैयार की जा रही है।
ए के मिश्र

Share on Social Media