National NewsSlider

Weather Forecast : लो प्रेशर डिप्रेशन में बदला, आज रात पुरी-दीघा के बीच पार कर सकता है समुद्र तट, चलेंगी तेज हवाएं, 13 सितंबर तक बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश का अनुमान

Kolkata. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में बदल गया है और ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के उन पांच जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जहां पहले से ही कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. जबकि 10, 11 और 12 सितंबर को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. फिर 13 और 14 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इधर, 12 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के दक्षिण हिस्से के कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि निम्न दबाव का यह क्षेत्र सोमवार रात तक पुरी और दीघा के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर सकता है.

इसने बताया कि बंगाल के दक्षिणी हिस्से के पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान, दक्षिण 24 परगना, हुगली, नादिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों में 12 सितंबर तक भारी वर्षा होने की संभावना है. मछुआरों को 11 सितंबर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी है क्योंकि समुद्र में मौसम खराब रहेगा तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now