Jamshedpur. टाटा स्टील ने सोमवार को 17.89 प्रतिशत बोनस की घोषणा की. इसके तहत बोनस मद में 303.13 करोड़ रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि 13 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. औसतन 144 706 रुपये मिलेंगे. अधिकतम 4, लाख 9,462 रुपये मिलेंगे, जमशेदपुर में कार्यरत 11,654 कर्मचारियों में 168.64 करोड़ रुपये बोनस की राशि बंटेगी. इसके तहत कर्मचारियों को औसतन 1 लाख 44 हजार 706 रुपये मिलेंगे.
वर्ष 2023 में 314.70 करोड़ मिला था बोनस
कंपनी ने वर्ष 2023 में बोनस मद में 298.82 करोड़ रुपये दिये थे. लेकिन यूनियन की मांग पर मैनेजमेंट ने अतिरिक्त 15.88 करोड़ रुपये दिये थे. इस तरह 314.70 करोड़ रुपये बोनस के मद में बांटे गये थे. कुल 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिला था. पिछले साल कर्मचारियों को औसतन 1,59,738 रुपये मिले थे. एनएस ग्रेड में न्यूनतम 42,561 रुपये और अधिकतम 1 लाख 21 हजार 718 रुपये मिले थे. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4 लाख 61 हजार 019 रुपये बोनस मिले थे. करीब दो साल से कर्मचारियों को 20 फीसदी और उसके अतिरिक्त भी लाभ मिलता रहा है. ऐसे में अब यूनियन पर दबाव होगा कि वह इस बार भी 20 फीसदी बोनस कर्मचारियों को दिलाये