Jamshedpur.. टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. टाटा स्टील के कर्मचारियों को 303.13 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिया गया है. जमशेदपुर में इसके तहत 168.64 करोड़ रुपये बोनस के रूप में वितरित किया जायेगा. बोनस की राशि शुक्रवार को सारे कर्मचारियों के बैंक खाते में चला जायेगा. इसको लेकर कंपनी के चीफ रेवेन्यू अविनाश अरुण जारी सरर्कुलर में बताया गया है कि सारे कर्मचरियों को बोनस की राशि मिलेगी.
इधर, टाटा मोटर्स में बोनस को लेकर प्रबंधन व यूनियन के बीच तीन दौर की वार्ता के बाद भी समझौते नहीं हो सका है. बोनस को लेकर गुरुवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच एक घंटे से ज्यादा वार्ता चली, लेकिन प्रतिशत को लेकर असहमति की वजह से वार्ता विफल रही. इधर, टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मचारियों के बोनस समझौता को लेकर वार्ता शुरू हो चुकी है. बोनस को लेकर गुरुवार को जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के साथ एचआर के अधिकारियों के साथ बातचीत की गयी. बताया जाता है कि बोनस को लेकर फार्मूला में राशि में कमी आ रही है. इसको देखते हुए बोनस समझौता सहमति नहीं बन सकी है. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि अभी वार्ता शुरू हुई है. समय लग सकता है.