Jamshedpur.करम पूजा आदिवासी और मूलवासी समाज का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इसमें करम राजा की पूजा की जाती है. आदिवासी मुंडा समाज की युवतियों ने गुरुवार को मानगो सुवर्णरेखा नदी घाट से जावारानी माता के लिए बालू का उठाया किया. युवतियां उपवास रखकर बांस की डलिया में बालू भरकर ले गयीं. गुरुवार को नदी घाट से बालू का उठाव करने के दौरान आदिवासी मुंडा समाज के लोग पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ पहुंचे थे. शुक्रवार को समाज के लोग करम देवता को निमंत्रण देंगे. इस पूजा के लिए समाज के लोग सबसे पहले पास के जंगल में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. जंगल में करम राजा व देवता को निमंत्रण देने की परंपरा होती है, जिसके तहत समाज के लोग करम पेड़ की एक डाली को चुनते हैं और उसे पारंपरिक रीति-रिवाज से सुतरी बांधकर चिह्नित करते हैं. इस आयोजन के माध्यम से समाज के लोग प्रकृति, विशेषकर पेड़ों और पर्यावरण के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार व्यक्त करते
Jamshedpur News: मुंडा समाज की युवतियों ने सुवर्णरेखा नदी घाट से बालू का किया उठा, करम देवता को आज देंगे निमंत्रण
Related tags :