Jamshedpur. एमजीएम व टाटा मेन हॉस्पिटल से शुक्रवार को 122 डेंगू के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट जिला सर्विलेंस विभाग को मिली. इसमें 15 लोग पॉजिटिव पाये गये. इसमें जमशेदपुर के अलग-अलग इलाके के 13 व दो दूसरे जिला के हैं.
13 मरीजों में बागबेड़ा में सबसे ज्यादा चार मरीज मिले हैं. वहीं सुंदरनगर तीन, बालीगुमा, मनीफीट, छोटागोविंदपुर, ट्राफिक कॉलोनी, सरजामदा व टेल्को के एक-एक मरीज शामिल हैं. इन सभी का इलाज टीएमएच सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है.
सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि जिले के सभी जगहों पर टीम बनाकर सर्च अभियान चलाने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उन जगहों पर विशेष रूप से अभियान चलाकर जांच के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कुमार मनीष,9852225588