Bokaro. भाजपा वाले चुनाव के समय हिंदू-मुस्लिम व अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर आपको दिग्भ्रमित करेंगे. ऐसे लोगों से सावधान रहना है. उनके बहकावे में नहीं आना है. हमारी सरकार आदिवासियों, मूलवासियों, बुजुर्गों, बेटियों और बच्चों का ख्याल रख रही है. उनके लिए योजनाएं बना रही है. लोगों का बिजली बिल माफ कर रहे हैं. लेकिन, केंद्र सरकार पूंजीपतियों के लाखों करोड़ रुपये माफ कर रही है. वह गरीबों का बिजली बिल माफ नहीं करती. आपका आशीर्वाद इसी तरह बना रहा, तो आपके हित में और योजनाएं बनाते रहेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को गोमिया प्रखंड के ललपनिया फुटबॉल मैदान में आयोजित बोकारो और रामगढ़ जिलास्तरीय ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में कही. यहां करम पर्व की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने राज्य की 45 लाख से महिलाओं के बैंक खाते में ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की दूसरी किस्त ट्रांसफर की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोगों के आशीर्वाद के साथ हम आगे भी सभी के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आयेंगे. हमारा यह लक्ष्य है आनेवाले पांच वर्ष के अंदर इस राज्य के हर घर में एक लाख पहुंचे. यह वादा है मेरा. आज हमारे सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, आदि सभी लोग नगाडा-मांदर के साथ पूरे राज्य में घूम रहे हैं. पूर्व की सरकार में इनके तकलीफ को किसी ने नहीं देखा. सीएम ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बना कर आज मंईयां सम्मान योजना का लाभ आधी आबादी को उनके हाथों से दिला रहां हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ गरीब, आदिवासी, मूलवासी, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक लोग हैं, और दूसरी तरफ पूंजीपतियों की जमात उड़ते-उड़ते झारखंड आ रहीहै.
Bokaro के ललपनिया फुटबॉल मैदान में बोले CM हेमंत सोरेन – BJP वाले चुनाव के समय हिंदू-मुस्लिम कर दिग्भ्रमित करेंगे, सावधान रहना है
Related tags :