जमशेदपुर। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर कहा है कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी अंतिम सांस ले रही है,अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन देने आ रहे हैं.
श्री पप्पू का मानना है कि भाजपा को अब ऑक्सीजन भी काम नहीं करेगा. झारखंड भाजपा में कोई ऐसा नेता नहीं है जो डूबती नाव को पार करवा दे. दूसरे दलों से नेताओं को लाकर इज्जत बचाना चाहती है भाजपा.
उनका मानना है कि कहने के लिए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा, परंतु दूसरे दलों से नेताओं को लाया जा रहा है और उसे मुख्यमंत्री और कैबिनेट मिनिस्टर बनाया जा रहा है,यही हालत हो गई है भाजपा की.कोल्हान प्रमंडल में 14 विधानसभा क्षेत्र है, हैरत है कि भाजपा के पास एक भी सीट नहीं है.
समाजवादी चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर उक्त बातें कहीं है . उन्होंने कहा कि पहले से भाजपा में जो कथित तौर पर कद्दावर नेता है वह पार्टी नेतृत्व की नजर में कोई काम के नहीं है.अब भाजपा नेतृत्व की नजर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस नेताओं के ऊपर लगी हुई है ताकि उन्हें भाजपा में लाकर कुछ सीटे जीती जा सके.
निराशा और हताश भाजपा नेता झारखंड में कमजोर महसूस कर रहे हैं. डूबते को तिनका सहारा इसीलिए झामुमो नेता चंपई सोरेन के ऊपर दांव खेलना चाहती है. परंतु भाजपा का सभी प्रयास बिफल होगा.