Jamshedpur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को प्रस्तावित टाटानगर दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. टाटानगर रेलवे स्टेशन दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है. पीएम मोदी के आगमन को ध्यान में रखते हुए जहां-जहां कार्यक्रम होने हैं, उन सभी स्थानों पर एसपीजी की कड़ी निगरानी में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गयी हैं.
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले शहर की सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है, जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक, टाटानगर स्टेशन चौक और चाईबासा बस स्टैंड के पास यातायात पुलिस की विशेष तैनाती की गई है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 को खास तौर पर सजाया गया है.
स्टेशन को तिरंगा का लुक दिया गया है. प्लेटफॉर्म की पटरियों का भी रंग रोगन किया गया है. पार्किंग एरिया में पीएम मोदी की सभा होगी. वहां स्टेज भी सजकर तैयार है. उसको भी तिरंगा का ही लुक दिया गया है.
पार्किंग एरिया से लेकर स्टेशन तक रेड कारपेट
स्टेशन में पार्किंग एरिया से लेकर स्टेशन तक में रेड कारपेट बिछाया गया है. यहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. स्टेशन एरिया के पार्किंग एरिया, जहां कार्यक्रम होना है, वहां करीब दो हजार लोगों के बैठने और खड़ा होने की व्यवस्था है. वहीं, स्टेशन में जहां पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे, वहां भी करीब दो सौ लोगों के बैठने का इंतजाम है.
पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल और झंडी दिखाने वाले एरिया में 10-10 एसी लगाये गये हैं. हरी झंडी के एरिया में अलग से एसी लगा है, जबकि कार्यक्रम स्थल के स्टेज पर भी एसी का इंतजाम किया गया है.
इन गेट से इंट्री और आउट गेट से निकलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए सोनारी एयरपोर्ट से रवाना होंगे. सुबह 10.15 बजे वे इन गेट से इंट्री करेंगे. वे सीधे स्टेशन के पोर्टिको में रुकेंगे और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वहां से गाड़ी से ही स्टेज के पास पहुंचेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, तैयारियों में जुटी आइटी टीम
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी के आगमन के दौरान सारे कार्यक्रम का स्टेशन के दर्शक दीर्घा में लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा तमाम स्टेशन, जहां-जहां वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखायेंगे, वहां का भी प्रसारण होगा. इसके लिए पूरी आइटी टीम काम में लगी हुई है.
कुमार मनीष,9852225588