जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. तीन लेयर की सुरक्षा स्टेशन में की गयी है. स्टेशन के मेन गेट से इंट्री रोक दी गयी है. यात्री बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री से ही प्रवेश करेंगे, जहां से वे लोग प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 से ट्रेनों को पकड़ सकते है. प्लेटफार्म नंबर 1, 2, और 3 को पूरी तरह बंद किया गया है. स्टेशन के बाहर पार्किंग वाले एरिया में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. वहां से वे केंद्र की कई योजनाओं को हरी झंडी दिखायेंगे. केंद्रीय योजनाओं को हरी झंडी दिखाने के दौरान वहां केंद्र सरकार की फंड का भी वितरण करेंगे. पीएम आवास योजना व प्रधानमंत्री कल्याण योजनाओं की राशि को विमुक्त करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है.
कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आना था. लेकिन उनका आना टल गया है. अब वे नहीं आयेंगे. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन इसमें शामिल होंगे. वे यहां आने के बाद पदाधिकारियों को कई सारी हिदायत दे चुके है. प्रधानमंत्री के अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार करीब एक घंटे तक पीएम मोदी टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर रूकेंगे. वे वहां से जनता के बीच जायेंगे. इस दौरान वे पीएम मोदी सारे लोगों से मुलाकात करने के बाद लौट जायेंगे. वे टाटा से गोपाल मैदान जायेंगे. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे के मद्देनजर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आइएएस अधिकारी रवि जैन, आशीष अग्रवाल, अनिकेत सचान, पीयूष सिन्हा, रीना हांसदा, राजलक्ष्मी, रवि कुमार, दीपेश कुमारी, कृष्णकांत कनवाड़िया, सुलोचना मीना व प्रांजल ढांडा जमशेदपुर के उपायुक्त के नियंत्रणाधीन प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी को कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां प्रदान की गयी है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.