Bhuvaneshvar. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और उसका ‘इकोसिस्टम’ उनके गणेश पूजा में भाग लेने से नाराज है.
भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में भाग लेने पर विपक्षी दलों की आलोचनाओं के परोक्ष संदर्भ में यह टिप्पणी की.
उन्होंने कहा, ‘गणेश उत्सव हमारे देश के लिए केवल आस्था का पर्व नहीं है. इसने स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मोदी ने कहा, ‘उस समय भी फूट डालो और राज करो की नीति पर चलने वाले अंग्रेज गणेश उत्सव से नफरत करते थे. आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से दिक्कत हो रही है. आपने देखा होगा कि कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग इसलिए नाराज हैं क्योंकि मैंने गणेश पूजा में हिस्सा लिया.उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कर्नाटक में भगवान गणेश को ‘सलाखों के पीछे’ पहुंचा दिया.