Government Job: शिक्षित युवाओं के लिए इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में नौकरी का मौका सामने आया है. यहां आईटीआई, अपरेंटिसशिप की भर्ती की सूचना सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुरूप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर को शुरू हो चुका है. आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर तक चलेगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपरेंटिसशिप के लिए चयन मेरिट के आधार पर होगा. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR) ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिसशिप की भर्ती निकाली है. इसके तहत 198 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.
प्राप्त नोटिफिकेशन के अनुसार, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन जैसे ट्रेड में भर्तियां होंगी. ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट igcrect.co.in पर जाकर करना है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर को शुरू हो चुका है. आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर तक चलेगी. इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, उम्र सीमा आदि के बारे में डिटेल जानकारी नीचे दी जा रही है.
अपरेंटिस के लिए क्या होगी योग्यता
उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को पांच साल और ओबीसी एनसीएल को तीन साल की छूट मिलेगी.
जाने क्या है वैकेंसी डिटेल
फिटर- 46,
टर्नर-07,
मशीनिस्ट-10,
इलेक्ट्रीशियन-22
मैकेनिकल मशीन टूल मेंटेनेंस-01,
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक-15,
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-18
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)-12,
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग-09,
प्रोसेस प्लांट ऑपरेटर-12,
बढ़ई-04,
मेसन/सिविल मिस्त्री-04,
प्लंबर-02,
वेल्डर-14,
बागवानी सहायक-030
PASAA-19,
कुल-198
जाने क्या मिलेगा स्टाइपेंड ?
सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार दो साल का आईटीआई करने वालों को 8,050 रुपये और एक साल का आईटीआई करने वालों को 7,700 रुपये महीने स्टाइपेंड मिलेगा.
जाने कैसे होगा अपरेंटिसशिप के लिए चयन
अपरेंटिसशिप के लिए चयन आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर होगा. इसके आधार पर मेरिट बनेगी.