Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

झारखंड में बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया शुरू की, 9431135503 से मिलेगी जानकारी

रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत जेबीवीएनएल ने योजना का प्रचार-प्रसार भी करना शुरू कर दिया है.

जेबीवीएनएल के एमडी के अनुसार मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत लोगों का बिजली बिल माफ किया जा रहा है. इसके तहत उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जायेगा. उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिये किसी तरह का आवेदन नहीं भरना है.

सिर्फ उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारी से मिल कर इसकी जानकारी देनी होगी. जेबीवीएनएल ने लोगों से अपील की है कि इस योजना का लाभ लेने के लिये लोगों को किसी भी दलाल के चक्कर या आवेदन भरने की जरूरत नहीं है. बिजली कार्यालय के माध्यम से लोग इसकी जानकारी ले सकते है.

निगम की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर 9431135503 में संपर्क कर इसकी जानकारी ले सकते है. इस योजना के लागू होने के साथ ही लोगों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली मिलने लगी है. जेबीवीएनएल ने इस योजना को भी लागू कर दिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now