Jamshedpur. जेडएफ कामर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स (पूर्व में वेबको इंडिया) के कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस कोल लेकर समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 43,380 जबकि न्यूनतम 37,512 रुपये मिलेंगे. बोनस का लाभ 106 कर्मचारियों को मिलेगा. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 25 सितंबर को भेज दी जायेगी. बोनस समझौते पर जेडएफ कामर्शियल व्हीकल की जमशेदपुर यूनिट प्रबंधन की ओर से रीजनल आपरेशन आफिसर रवि कुमार, एचआर हेड (जेडएफ इंडिया) जाेसेफ जैक्शन, प्लांट हेड कृष्ण मोहन, डीजीएम (एचआर) गोपीनाथन जी, एचआर हेड (जमशेदपुर) राघव तिवारी और झारखंड स्टील मेटल एंड माइंस इम्प्लाइज यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष परमानंद पात्रो, सचिव परमेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष बबलू मार्डी, कमेटी मेंबर अमन हांसदा, भोगन मुर्मू ने हस्ताक्षर किया
ZF Commercial में 106 कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस, अधिकतम 43,380 रुपये मिलेंगे
Related tags :