Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Railway में कर्मचारियों की कमी पर Congress का कटाक्ष, काश! ‘रील मंत्री’ में बोर्ड प्रमुख की तरह ईमानदारी होती…

New Delhi. कांग्रेस ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा भारतीय रेल में श्रम बल की कमी पर चिंता जताने का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कटाक्ष किया कि काश ‘रील मंत्री’ अश्विनी वैष्णव में भी इसी तरह की ईमानदारी होती. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ ने भारतीय रेल में श्रम बल की कमी के बारे में चिंता जताई है और ट्रेन के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की है. उन्होंने आवश्यक सुरक्षा श्रेणी में अतिरिक्त पद सृजित करने के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी मांगी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह श्रम बल की कमी की एक ताजा और ईमानदार स्वीकारोक्ति है. इस कमी ने भारतीय रेलवे को परेशान किया है. यह कमी पिछले कुछ वर्षों में कई दुर्घटनाओं और ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण बनी है. सैकड़ों लोगों की जान चली गई. रमेश ने कटाक्ष किया , ‘काश रील मंत्री में भी इतनी ही ईमानदारी होती.’कांग्रेस रेल हादसों को लेकर रेल मंत्री वैष्णव पर अक्सर हमले करती और उन्हें ‘रील मंत्री’ कहकर संबोधित करती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now