Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Patamda News: ट्यूशन पढ़ने घर से निकला था एसएस प्लस टू हाइस्कूल का छात्र, कुएं से बरामद हुआ शव

Patamda. एसएस प्लस टू हाइस्कूल के 11वीं के छात्र मनीष राज उर्फ अमित (17) का शव गुरुवार सुबह में पुलिस ने कुएं से बरामद किया है. कुआं में लबालब पानी भरा होने के कारण पुलिस ने कांटा के सहारे शव को बाहर निकाला. युवक के सांस चलने की आस में परिवार वाले इलाज के लिए टीएमएच ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक पटमदा बाजार निवासी सह पारा शिक्षक विनोद सिंह का पुत्र है. परिवार वालों ने बताया कि गुरुवार सुबह 7:00 बजे मनीष अपने घर से ट्यूशन जाने की बात कहकर निकला था. 9 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. पता चला कि वह ट्यूशन नहीं पहुंचा था. खोजबीन में घर से करीब एक किमी दूर उसका बैग व चप्पल पटमदा एसएस हाइस्कूल जाने वाली सड़क के किनारे स्थित कुएं के पास मिला. बैग में उसका मोबाइल भी रखा हुआ था. शक होने पर पटमदा के मुखिया परमेश्वर सिंह व पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से छात्र को बाहर निकाला. मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या पुलिस कारणों का पता लगा रही है. घरवाले हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. स्कूल के शिक्षक से पूछने पर बताया कि वह आज स्कूल नहीं आया था. शिक्षकों ने यह भी बताया कि मनीष एक माह पूर्व जेकेएस कॉलेज जमशेदपुर से पटमदा एसएस प्लस टू हाइस्कूल में 11वीं में नामांकन कराया था. परिवार वाले देर शाम तक हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर पटमदा थाना में डटे रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now