Jamshedpur.रांची साइबर थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के केस में 48 वर्षीय इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. उसे जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी 14,15,407 रुपये की साइबर ठगी के आरोप में हुई है. वह जमशेदपुर के घोड़ाबांधा तिलता बस्ती का रहने वाला है. साइबर थाना की पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल, एक सिम कार्ड, एक लैपटॉप, चार पासबुक, चार चेकबुक, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. साइबर थाना की पुलिस के अनुसार साइबर फ्रॉड की एक घटना को लेकर एक अगस्त 2024 को केस दर्ज हुआ था. इस मामले में साइबर फ्रॉड ने पीड़ित को टेलीग्राम पर विभिन्न मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क कर पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी दी. इसके बाद एक अन्य टेलीग्राम प्रोफाइल से संपर्क करने के बाद पीड़ित को एक वेबसाइट का लिंक भेजकर अपना आइडी बनाने के लिए कहा. इसके बाद ट्रेडिंग के एवज में अधिक मुनाफा का झांसा देकर उक्त रकम विभिन्न एकाउंट में डालने के लिए कहा. शुरुआत में साइबर फ्रॉड ने पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए उसके खाते में कुछ पैसे डाले, लेकिन बाद में पैसा डालना बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित को साइबर ठगी का एहसास हुआ. केस में आरोपी के नाम पर प्रोपराइटरशिप फार्म वेल्यूम्ड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर बने इंडसइंड बैंक के एकाउंट में एक दिन में 1.5 करोड़ रुपये क्रेडिट हुआ. सीआइडी ने जब भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिये उसके एकाउंट के बारे में जानकारी हासिल की, तब पता चला कि उक्त एकाउंट नंबर के जरिये हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, केरल और कर्नाटक में साइबर ठगी की जा चुकी है. इस एकाउंट नंबर के जरिये साइबर फ्रॉड से संबंधित 27 शिकायतें दर्ज हैं.
Jamshedpur News: 10 राज्यों में साइबर फ्रॉड का आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, आरोपी की कंपनी के एकाउंट में एक दिन में जमा हुए 1.5 करोड़ रुपये
Related tags :