जमशेदपुर. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो के डिमना में बन रहे एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके साथ डीसी अनन्य मित्तल भी उपस्थित रहे.निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अक्तूबर महीने से एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हो जायेगी और मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि बिजली और पानी की समस्या को दूर करने के लिए विशेष निर्देश दिये हैं. साथ ही पांच करोड़ रुपये का अनकेटेगरी फंड भी अस्पताल को दिया गया है, जिससे जरूरत के संसाधनों का उपयोग इस फंड के तहत किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल परिसर में ही 100 बेड के सीसीयू केयर यूनिट के कार्य की शुरुआत भी कुछ दिनों में हो जायेगी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि मानगो की जनता की दो प्रमुख समस्या थी, एक बेहतर अस्पताल और दूसरा सड़क जाम. दोनों समस्याओं के लिए कार्य योजना बनायी. मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य प्रगति पर है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने डिमना में नवनिर्मित एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, बोले, अगले महीने शुरू हो जायेगी ओपीडी सेवा
Related tags :