भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा झारखंड की ट्राइबल सीटों को लेकर इस बार अलग से रणनीति बनायी गयी गयी है.पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आने से कोल्हान में पार्टी मजबूत होगी और सीटें भी बढ़ेगी. जल्द ही चुनाव प्रबंधन व चुनाव अभियान समिति का गठन हो जायेगा.
चुनाव आयोग के झारखंड दौरे के सवाल पर श्री चौहान ने कहा कि अब चुनाव की घोषणा का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में चुनाव समिति की अगली बैठक होगी. हमारा प्रयास है कि तब प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाये.
चौहान ने कहा कि झारखंड में होने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी घोषणा पत्र की तैयारी में जुटी हुई है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का जब भी विस्तार होगा, इसमें झारखंड को और प्रतिनिधित्व मिलेगा. कुर्मी समाज के एक नेता को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.
चौहान शनिवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता परिवर्तन चाहती है. इसके संकेत भाजपा की परिवर्तन यात्रा में देखने को मिल रहे हैं. लोगों की भीड़ बता रही है कि जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है. भाजपा समाज के हर वर्ग की पार्टी है. हमारा सर्वव्यापी व सर्व स्पर्शी दृष्टिकोण रहता है.
कुमार मनीष,9852225588