Jamshedpur. सीजीएल परीक्षा को लेकर दूसरे दिन रविवार को भी झारखंड में इंटरनेट सेवाएं ठप रहीं. इसका सबसे ज्यादा असर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर पड़ा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. दो दिनों में राज्य भर में करीब दो लाख ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हो सके. इससे करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. हालांकि, बैंक, सरकारी कार्यालयों सहित कुछ निजी संस्थानों ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क जैसे प्रौद्योगिकी उपकरणों के इस्तेमाल से शटडाउन से खुद को बचाये रखा. मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहने से व्यापारी, छात्र और नौकरीपेशा लोगों के साथ ही समाज के लगभग हर वर्ग के लोग परेशान रहे. दुकानों में बिक्री पर भी असर पड़ा.
वहीं, ऑनलाइन फूड बिजनेस, ऑनलाइन कैब सर्विस, लोकल ई-रिक्सा और ऑटो चालकों को भी इंटरनेट सेवा बंद रहने का खमियाजा भुगतना पड़ा. मोबाइल से पेमेंट नहीं होने से शॉपिंग मॉल से लेकर चाय दुकानदार, सब्जी-फल विक्रेता, ठेला-खोमचा लगाने वाले, रेहड़ी-पटरी और सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.