Jamshedpur. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) में वेस्ट बंगाल जू अथॉरिटी के तहत 10 विभिन्न चिड़िया घरों के लिए आयोजित तीन दिवसीय पक्षी देखभाल और कैप्टिव ब्रीडिंग पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोल्हान रेंज के क्षेत्रीय निदेशक (पशुपालन) डॉ. राजेश चौहान मौजूद थे. कार्यक्रम में 14 तकनीकी सत्र आयोजित किये गये थे. जिसमें 7 क्लासरूम और 7 फील्ड विजिट शामिल थे. तकनीकी सत्रों में डॉ. सीमा रानी, डॉ. संजय कुमार महतो, डॉ. संजीत कुमार, दिलीप डे, तारकेश्वर राम, भारत चंद्र महतो ने अपने अनुभव साझा किये.
अलीपुर चिड़िया घर के पशु चिकित्सा सहायक संजीत पंडित ने भी अपने अनुभव साझा किये. सभी 13 प्रतिभागियों को “पक्षी देखभाल और कैप्टिव ब्रीडिंग” कार्यशाला के सफल समापन पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जिसमें विशेष रूप से अफ्रीकी ग्रे तोते पर ध्यान केंद्रित किया गया. टाटा चिड़ियाघर और पश्चिम बंगाल चिड़ियाघर प्राधिकरण, कोलकाता, पश्चिम बंगाल सरकार के बीच भविष्य में ऐसे सहयोग की शुरुआत को दर्शाता है. अन्वेशा डे, रिसर्च असिस्टेंट, ने कक्षा में अध्ययन, बाहरी कार्य और शहर के दौरे से जुड़े अनुभव साझा किये.