Chaibasa.टाटा कॉलेज चाईबासा के बहुउद्देश्यीय भवन में मंगलवार को कॉलेज छात्र समुदाय के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एससी दाश ने कहा कि छात्र समुदाय जितनी निष्ठा के साथ शिक्षकों के प्रति सम्मान को रखता है, उसके शिक्षण का परिणाम भी उतना ही बेहतर होता है. छात्रों को हर वर्ष कॉलेज से अलग-अलग कंपटीशन में कंपीट करना चाहिए, जिससे भविष्य उज्ज्वल होगा. यही शिक्षकों के प्रति सच्चा सम्मान होगा.
इधर, कार्यक्रम के दौरान टाटा कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एससी दाश, प्रो. रिंकी दोराई, प्रो. अर्जुन बिरुवा, डाॅ विशाल दीप, डाॅ जगदीश प्रसाद, डाॅ हरीश कुमार, डाॅ श्याम सौरभ व अन्य शिक्षकों को केयू के छात्र नेता सुबोध महाकुड़ व टाटा कॉलेज के छात्र नेता मंजीत हांसदा की अगुवाई में कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्र समुदाय के द्वारा कॉलेज के एडमिन भवन से कार्यक्रम स्थल तक ढोल, मांदर व आदिवासी नृत्य के साथ बहुउद्देश्यीय भवन के हॉल तक लाया गया.