Jagarnathpur. वाहन चेकिंग अभियान जगन्नाथपुर थाना परिसर के बाहर मंगलवार को जगन्नाथपुर-जैतगढ़ मुख्य मार्ग पर चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से दो पहिया वाहन वाले के ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट व गाड़ी के कागजातों की जांच की गयी. इसके साथ चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट व गाड़ी के कागजात, लाइसेंस की चेक की गयी. चेकिंग के दौरान जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे. उन्होंने घर से निकलते वक्त हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा चार पहिया वाहनों के लिए गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें. नशेड़ियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Related tags :