Bihar NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur Plane Crash: विमान हादसा में मृत पायलट के पिता और भाई पहुंचे सोनारी थाना, एविएशन कंपनी पर लगाये गंभीर आरोप, कहा, बेटे को मारा गया है, कंपनी की लापरवाही से गयी जान

Jamshedpur.सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अलकेमिस्ट एविएशन का विमान 20 अगस्त को हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में एक इंस्ट्रक्टर पायलट जीत शत्रु आनंद और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद अलकेमिस्ट एविएशन की ओर से एएआइबी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के बाद पटना निवासी जीत शत्रु के पिता रामबालक प्रसाद और उसके बड़े भाई किशोर आनंद गुरुवार को सोनारी थाना पहुंचे. पिता ने कहा कि जीत शत्रु को ब्लैकमेल किया जा रहा था. उसका पैसा नहीं दिया गया था. बेटे की नौकरी दूसरी जगह हो गयी थी, लेकिन उसको जाने नहीं दिया जा रहा था. वहीं घटिया फ्लाइट का इस्तेमाल किया जाता था.

घटिया और पुराने फ्लाइट के कारण यह हादसा हुआ है. अभी रिपोर्ट पूरी तौर पर नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रारंभिक रिपोर्ट को आधार बनाकर बेटे को ही गलत बताया जा रहा है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि बेटे को मारा गया है. पटना निवासी जीत शत्रु के पिता और भाई पहले उपायुक्त से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन उपायुक्त से मुलाकात नहीं हो पायी. इसके बाद वे लोग सोनारी थाना पहुंचे. इन लोगों ने सोनारी थाना में एक आवेदन दिया और बताया कि मृत्यु के बाद से उनके बेटे की कई चीजें अबतक नहीं मिल पायी है. इसमें हाथ घड़ी, मोबाइल, एटीएम कार्ड, दो लॉग बुक, पासपोर्ट, सीपीएल लाइसेंस, काले रंग का रेबेन का चश्मा, कांट्रैक्ट लेटर, एफआरटोल शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now