Ranchi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को हजारीबाग आयेंगे. प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में होगा. वहीं, मटवारी गांधी मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे. जिला प्रशासन और भाजपा की ओर से कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. भाजपा के परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 20 सितंबर को हुई थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोगनाडीह से इस यात्रा की शुरुआत की थी. इधर, भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा 27 सितंबर को हजारीबाग पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. गुरुवार को भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण किया. सांसद प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड के छह मंडलों में चल रही भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को आएंगे हजारीबाग, परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन
Related tags :