Jamshedpur.जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में हुए धांधली के विरोध में युवा सड़क पर उतर आये हैं. भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. आक्रोशित युवाओं ने साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय से जुबिली पार्क गोलचक्कर तक आक्रोश मार्च निकाला और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि रांची, धनबाद समेत कई अन्य परीक्षा केंद्रों में बाहर के अभ्यर्थियों को पहले ही आंसर सीट मिल गयी थी. कई केंद्रों पर प्रश्न पत्र के सील खुले हुए मिले. इंटरनेट सेवा बंद कर सरकार ने खुद साबित कर दिया कि वह गड़बड़ी में शामिल है. यूपीएससी, जेपीएससी जैसी परीक्षाओं में इंटरनेट बंद नहीं किया गया है, लेकिन सीजीएल जैसी परीक्षा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी. आक्रोश मार्च में शामिल भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच नहीं कराई गयी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और उग्र एवं बड़ा रूप लेगा.
Jamshedpur News: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाल फूंका हेमंत सोरेन का पुतला, सीजीएल परीक्षा रद्द कर सीबीआइ जांच की मांग
Related tags :