Jamshedpur. टाटा स्टील में टैक्स की कटौती को लेकर नया फार्मूला जारी किया गया है. यह फार्मूला केंद्र सरकार की ओर से लाये गये नये अध्यादेश के मुताबिक है. इसके तहत कर्मचारी के वार्षिक बेसिक सैलेरी का 14 फीसदी राशि एनपीएस में जमा होगा, जबकि पहले 10 फीसदी की ही कटौती होती थी. एक वित्तीय वर्ष में करीब 1.50 लाख रुपये तक का पैसा सैफ फंड में जमा किया जा सकता है. एक वित्तीय वर्ष में सैफ फंड में 1,50,000 रुपये और एनपीएस में वार्षिक मूल वेतन का 14 फीसदी योगदान करने के बाद, सैफ शेष (यदि कोई हो) को शेष महीनों के लिए सैफ नकद राशि के रूप में भुगतान किया जाएगा
Related tags :