Jamshedpur. झारखंड विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जोर से चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा को झारखंड चुनाव का सह प्रभारी बनाया है, वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी बनाया गया है. दोनों अपने अपने स्तर से भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत का मैदान करने का प्रयास कर रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की. रघुवर दास ने उनका स्वागत भी किया. रघुवर दास ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर उन तस्वीरों को साझा किया.
तस्वीरों में राज्यपाल के साथ झारखंड के चुनाव प्रभारी की अचानक मुलाकात ने झारखंड खासकर जमशेदपुर की राजनीति में सरगर्मी पैदा कर दी है. राज्यपाल रघुवर दास ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.
राज्यपाल रघुवर दास ने मुख्यमंत्री श्री सरमा को ओडिशा राजभवन की कॉफी टेबल बुक ब्रेकिंग द बैरियर रीचिंग आउट टू पीपुल भेंट की. इस दौरान उनके साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी भी मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार रघुवर दास से हिमंता विश्वा सरमा ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में भी चर्चा की है. मालूम हो कि झारखंड की राजनीति में रघुवर दास महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं.यह अलग बात है कि फिलहाल वे ओडिशा के राज्यपाल हैं. लेकिन उनकी अहमियत झारखंड की राजनीति में बरकरार है.
रघुवर दास से असम के मुख्यमंत्री ने क्या चर्चा की?
रघुवर दास पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. 2014 में झारखंड के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 2019 में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें हराने वाले सरयू राय का भाजपा ने टिकट काट दिया था. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सरयू राय ने रघुवर दास को हरा दिया.
रघुवर दास कोल्हान ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की राजनीति में उनका एक प्रभाव माना जाता है. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा पूर्वी जमशेदपुर सीट के अलावा अन्य सीटों पर उनसे चर्चा की होगी.