Chandil. नीमडीह थाना क्षेत्र में एनएच 32 (टाटा-पुरुलिया-धनबाद) मार्ग स्थित जामडीह गांव के पास शुक्रवार की देर शाम पुरुलिया से चांडिल की और आ रही स्विफ्ट कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद स्विफ्ट कार चालक कार लेकर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर पितकी रेलवे फाटक के पास धर दबोचा. कार को नीमडीह पुलिस थाना ले गयी. वही घायल बाइक सवार नीमडीह के हांकासारा गांव निवासी सिदाम महतो (38) व डूंगरीडीह गांव निवासी चित्तरंजन महतो (50) के रूप में हुई हैं. दोनों घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में भर्ती कराया. इसके बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर एनएच 32 सड़क को जाम कर दिया. पुलिस द्वारा कार को सीधे थाना ले जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि कार मालिक दोनों घायलों का संपूर्ण इलाज़ कराने का ज़िम्मा लें. घटना के बाद पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी थी. सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. नीमडीह थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवा दिया गया है. बाइक सवार को हल्की चोट आई है, जिसका इलाज कराया जा रहा है.
Chandil Accident: NH 32 पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए घायल,मुआवजा को लेकर टाटा-पुरुलिया-धनबाद रोड किया जाम
Related tags :