Patmda. बोड़ाम के हलुदबनी सिदो-कान्हू मोड़ पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन का स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें दलमा की तराई क्षेत्र में बसे पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले के 5 प्रखंडों (पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह, चांडिल व जमशेदपुर प्रखंड) के 85 मौजा को इको सेंसेटिव जोन के दायरे से बाहर करने व उसे रद्द करने की मांग की. ज्ञापन सौंपने वालों में हलुदबनी के ग्राम प्रधान विनय नरेश मुर्मू, बोंटा पंचायत की मुखिया सुकांति किस्कू, पंसस मेनका किस्कु, पूर्व मुखिया हरि प्रसाद किस्कु, लुलु बहादुर, ग्राम प्रधान जॉनी किस्कु, दिलीप मुर्मू, लवकिशोर हांसदा, दिनेश मुर्मू, सुरेंद्र प्रमाणिक, उमारानी बहादुर व लक्खी मुर्मू आदि शामिल थे.
Patamda News: बोड़ाम में ग्रामीणों ने कल्पना सोरेन से की दलमा के 85 मौजा को इको सेंसेटिव जोन से बाहर करने की मांग
Related tags :