Jamshedpur. रेलवे प्रशासन ने टाटानगर स्टेशन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है. यह बदलाव 25 से 29 सितंबर तक लागू रहेगा. 27 सितंबर तक साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आयी, जिसकी वजह से यात्रियों को कांड्रा स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ी. यात्रियों को आरा और दुर्ग से ट्रेन पकड़ने के लिए 18 किलोमीटर दूर कांड्रा स्टेशन जाना पड़ा. हालांकि, रेलवे की ओर से बस का इंतजाम कराया गया था. दूसरी ओर, टाटानगर-ब्रह्मपुर और हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत ट्रेनें भी 25 से 29 सितंबर तक अप-डाउन में रद्द कर दी गयी हैं. टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत 25 से 28 सितंबर तक नहीं चलेगी, जबकि ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत 26 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी. इसी तरह, हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत भी 25 से 28 सितंबर तक टाटानगर नहीं आएगी. आदित्यपुर में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से चलने वाली अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. 28 सितंबर को इतवारी और बिलासपुर एक्सप्रेस, 29 सितंबर को टाटा-गुवा मेमू को रद्द किया गया है.
TATANAGAR: आदित्यपुर में लाइन ब्लॉक, 25 से 29 सितंबर तक साउथ बिहार और वंदे भारत टाटानगर स्टेशन से रद्द, रेलवे यात्रियों को बस से पहुंचायेगा कांड्रा
Related tags :