Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur News:गोलमुरी में CII झारखंड की ओर से आइसीटी कांक्लेव का हुआ आयोजन, एआइ और डेटा के कन्वर्जेन्स पर हुआ मंथन

Jamshedpur. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ झारखंड) ने अनलॉकिंग फ्यूचर ग्रोथ : द सिनर्जी ऑफ एआई एंड डेटा स्ट्रैटेजीज फॉर नेक्स्ट एरा थीम पर शुक्रवार को आइसीटी कॉन्क्लेव के 5वें संस्करण का आयोजन किया. गोलमुरी स्थित एक होटल में आयोजित इस कान्क्लेव में विभिन्न क्षेत्रों के लीडरों ने एआइ और डेटा के कन्वर्जेन्स (मिलन) पर विचार-विमर्श किया गया. सीआइआइ झारखंड राज्य परिषद के अध्यक्ष और एमडेट जमशेदपुर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रंजोत सिंह ने कहा कि डिजिटल होना वह है जो हम किसी भी अन्य चीज़ से अधिक करते हैं और यह पिछले दो दशकों में एक बड़ा परिवर्तन है. उन्होंने मेक इन इंडिया – भारत को जल्द ही डिजिटल रूप से विकसित देश बनाने पर जोर दिया. आइसीटीइ स्टार्टअप के संयोजक और टाटा स्टील चीफ बिजनेस ट्रांस्फारमेशन संजीत झा ने कहा कि डेटा संचालित निर्णय लेने के युग में हैं और आज डेटा सेंटर मंदिर के समान हैं. उन्होंने भारत के डेटा पर जोर दिया और कहा कि 1.45 अरब की आबादी के साथ भारत डेटा के मामले में समृद्ध है और प्रति व्यक्ति डेटा खपत में अग्रणी है. उल्लेखनीय रूप से विश्व स्तर पर सभी डिजिटल लेनदेन का 40 फीसदी भारत में होता है, जो सकल घरेलू उत्पाद में पांचवें स्थान पर है. सीआइआइ झारखंड स्टेट काउंसिल के पूर्व चेयरमैन उज्ज्वल चक्रवर्ती ने उद्योगों को डिजिटल परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now