National NewsPoliticsSlider

Prakash Karat: कॉमरेड प्रकाश करात माकपा पोलित ब्यूरो, केंद्रीय समिति के अंतरिम समन्वयक होंगे

New Delhi.मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात अगले साल अप्रैल में पार्टी का 24वां सम्मेलन होने तक अंतरिम व्यवस्था के तौर पर पार्टी के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के समन्वयक होंगे. वाम दल ने रविवार को यह जानकारी दी. यह निर्णय माकपा महासचिव सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को निधन हो जाने के मद्देनजर लिया गया है. माकपा ने कहा, ‘नयी दिल्ली में जारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में फैसला किया गया है कि कॉमरेड प्रकाश करात अप्रैल 2025 में मदुरै में 24वीं ‘पार्टी कांग्रेस’ (सम्मेलन) होने तक अंतरिम व्यवस्था के तौर पर पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के समन्वयक होंगे. इसने कहा, ‘यह निर्णय माकपा के मौजूदा महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के दुखद और अचानक निधन के कारण लिया गया है. माकपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल करात 2005 से 2015 तक इसके महासचिव रहे. वह 1985 में केंद्रीय समिति के लिए चुने गए और 1992 में पोलित ब्यूरो के सदस्य बने.
पोलित ब्यूरो पार्टी का प्रमुख निर्णय लेने वाला अंग है।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now