Jajpur. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने रविवार को अपने पूर्ववर्ती नवीन पटनायक को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि राज्य में बीजू जनता दल (बीजद)के 24 वर्षों के शासन में तत्कालीन मुख्यमंत्री 16 साल तक जनता से दूर रहे. माझी जाजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बीजद सरकार विकास प्रयासों के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं में संलिप्त थी.
मुख्यमंत्री ने कहा,‘राज्य का विकास करने के बजाय, बीजद सरकार अपने हितों के लिए वोट बैंक बनाने में लगी रही.’ ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए माझी ने आरोप लगाया कि नवीन पटनायक पिछले 16 वर्षों में मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ में नहीं गए. माझी ने कहा, ‘‘शिकायत प्रकोष्ठ में आए लोग मुख्यमंत्री से एक बार भी न मिल पाने से निराश थे.’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 12 जून को पदभार ग्रहण करने के पांच दिनों के भीतर उन्होंने एक लाख से अधिक लोगों से मुलाकात की. उन्होंने जनता से सीधे संवाद से बचने के लिए पटनायक की आलोचना की.