Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Kharsawan News: कुचाई की पाहाड़ियों के बीच बसे कोर्रा में लगा जनता दरबार, विधायक व डीसी ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

Kharsawan. कुचाई की पहाड़ियों के बीच बसे कोर्रा गांव में रविवार को जनता दरबार लगा. इसमें उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, विधायक दशरथ गागराई समेत जिला के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान को भरोसा दिया. सभी बाइक से करीब आठ किमी की दूरी तय कर कोर्रा गांव पहुंचे. कोर्रा गांव तक पहुंचने के लिये पक्की सड़क नहीं है. जंगल के पगडंडियों से होते हुए यहां सिर्फ पैदल या दोपहिये वाहनों से ही पहुंचा जा सकता है. जनता दरबार के दौरान विधायक दशरथ गागराई व उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जमीन पर बैठ कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया. ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही समाधान भी बताये.

इस दौरान एसडीओ सदानंद महतो, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ अनंत शयन मविश्वकर्मा, बिजली विभाग के विशाल कुमार मौजूद रहे. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने रोलाहातु पंचायत के गांवों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तेजी लाने की बात कही. सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ तरीके से लोगों तक पहुंचे, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. मंईयां सम्मान योजना से कोई भी योग्य लाभुक वंचित न तो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. ग्रामीण जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठायें. विधायक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों की समस्याओं काे प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है. क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम हो रहा है. आने वाले समय में बची सड़कों को भी दुरुस्त किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now