Ranchi. झारखंड सरकार के खेल निदेशालय की ओर से राज्य के खिलाड़ियों को चार अक्तूबर को कैश अवार्ड प्रदान किया जायेगा. इस नगद पुरस्कार राशि वितरण समारोह का आयोजन जैप वन रांची में 12 बजे किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर शामिल होंगे. इस समारोह में कुल 21 खेलों के 539 खिलाड़ियों को कैश अवार्ड प्रदान किया जायेगा.
इस खेल से इतने खिलाड़ियों को मिलेगा कैश अवार्ड
कैश अवार्ड लेने वालों में आर्चरी के 58, एथलेटिक्स के 40, फुटबॉल के 105, ताइक्वांडो के 12, हॉकी के 103, कुश्ती के 12, स्विमिंग के एक, वुशु के 50, योगासन के 6, बॉक्सिंग के 4, लॉन बॉल के 15, साइकिलिंग के 9, गटका के 13, हैंडबॉल के 12, मॉडर्न पेंटाथलॉन के 10, नेटबॉल के 43, रग्बी के एक, जिमनास्टिक के 12, शूटिंग के तीन, वेटलिफ्टिंग के पांच व कबड्डी का एक खिलाड़ी शामिल है.