Jharkhand NewsSlider

Ranchi News: रांची के कांटा टोली में बने राज्य के पहले फ्लाईओवर पर मुख्यमंत्री ने खुद की ड्राइविंग, साथ में बैठीं कल्पना; कहा, आज से यह जनता के लिए समर्पित

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांटा टोली फ्लाईओवर पर अपनी कार खुद ड्राइव करते हुए गये. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया व सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ड्राइविंग करते हुए ही कहा कि देखिए आज हम लोगों ने कांटाटोली फ्लाईओवर का विधिवत उदघाटन कर दिया है और उस पर अभी ड्राइव करते हुए जा रहे हैं. आज यह जनता को समर्पित किया जा रहा है. अगल-बगल की सड़कों पर बड़े पैमाने पर जो जाम लगती थी, वह समस्या अब समाप्त हो जायेगी. इससे एक और फ्लाईओवर को कनेक्ट किया जायेगा, जो मेकन से सीधे कांटा टोली पार कर जायेगा. बिना रुकावट के लोग आना-जाना कर सकते हैं. इसकी भी आधारशिला रखी गयी है. सीएम ने कहा कि मेकन फ्लाईओवर का केवल एक पार्ट का काम बचा हुआ है, जो रेलवे क्रॉसिंग में होना है. रेलवे क्रॉसिंग की वजह से ही विलंब हो रहा है. सीएम ने कहा कि कांटाटोली फ्लाईओवर को महज ढाई साल में बना दिया गया. सीएम ने कहा कि पुल निर्माण में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं. मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं. आज से यहा फ्लाईओवर जनता के लिए समर्पित है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now