Jharkhand NewsSlider

Protest Against JSSC: सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग, निकाला मशाल जुलूस, अभ्यर्थियों ने सीएम व जेएसएससी अध्यक्ष का पुतला फूंका

Ranchi. सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (सीजीएल)-2023 रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को अभ्यर्थियों ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया. इस मौके पर मशाल जुलूस निकाला गया तथा सीएम व जेएसएससी अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया. तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के तहत रांची में जयपाल सिंह स्टेडियम से अभ्यर्थियों ने मशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस कचहरी रोड और शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर सीएम और जेएसएससी अध्यक्ष का पुतला दहन किया.

आज सोशल मीडिया पर विरोध अभियान : झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से निकाले गये मशाल जुलूस का नेतृत्व देवेंद्र नाथ महतो कर रहे थे. चरणबद्ध आंदोलन के तहत पहले दिन मशाल जुलूस निकाल कर अभ्यर्थियों ने अपना विरोध दर्ज किया. आंदोलन को जारी रखते हुए छह अक्तूबर रविवार को अभ्यर्थियों द्वारा एक्स ट्वीटर पर अभियान कैंसिल जेएसएससी सीजीएल चलाया जायेगा. सात अक्तूबर को हजारों छात्रों के हस्ताक्षर व एडमिट कार्ड के साथ डीसी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अध्यक्ष जेएसएससी के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि 21 और 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा ली गयी थी. 823 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. जिसमें परीक्षा से पूर्व ही पेपर लीक कर दिया गया तथा 72 प्रश्न रिपीट किये गये हैं. परीक्षा हर हाल में रद्द होनी चाहिए. मौके पर सीजीएल आंदोलन संयोजक देवेंद्रनाथ महतो, मनोज यादव, कुणाल प्रताप सिंह, विशाल पाल, योगेश चंद्र भारती, चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और अभिभावक सक्रिय रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now