Jamshedpur. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक बहुचर्चित मुकाबले में ईस्ट बंगाल को 2-0 से हरा दिया. रेड माइनर्स की जीत में जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा के 21वें मिनट में और 70वें मिनट में ईस्ट बंगाल के राइट-बैक लाल चुंगनुंगा के आत्मघाती गोल की भूमिका रही. जमशेदपुर के गोलकीपर अलबिनो गोम्स को पेनल्टी किक समेत कई शानदार बचाव करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. अलबिनो गोम्स में पूरे मैच में लगभग पांच निश्चित गोल बचाये. इसमें पेनाल्टी भी शामिल है. जमशेदपुर एफसी चार मैचों में तीन जीत और एक हार से नौ अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
वहीं, ईस्ट बंगाल के लिए मुसीबतें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है, क्योंकि स्पेनिश हेड कोच कार्लेस कुआड्राट की विदाई के बाद अंतरिम कार्यभार संभाल रहे बिनो जॉर्ज रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को प्रेरित नहीं कर पाए गैं. उसकी लगातार हार का सिलसिला चार मैचों तक पहुंच गया है और वो तालिका में सबसे निचले 13वें स्थान पर है. मैच का पहला गोल 21वें मिनट में आया, जब जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. लेफ्ट- विंगर मोहम्मद सनन का शॉट ईस्ट बंगाल के स्पेनिश सेंटर-बैक हेक्टर यूस्टे से ब्लॉक हो गया और गेंद रिबाउंड पर पीछे बायीं ओर मौजूद ताचिकावा के पास पहुंची, जिस पर उन्होंने बॉक्स के बाहर लगभग 25 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव करने में विफल रहे. 70वें मिनट में ईस्ट बंगाल के राइट-बैक लाल चुंगनुंगा के आत्मघाती गोल की मदद से जमशेदपुर की बढ़त 2-0 की हो गई.