Ranchi.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल के ओपीडी का उदघाटन किया. साथ ही 100 बेड की सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) का भी शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कदमा कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने ओपीडी का निरीक्षण किया और इसमें मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उच्च शिक्षा और तकनीकी मंत्री रामदास सोरेन, विधायक सविता महतो, समीर मोहंती, उपायुक्त अनन्य मित्तल, एमजीएम के प्रिंसिपल डॉ दिवाकर हांसदा, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल आदि मौजूद थे.
अस्पताल के उदघाटन के बाद पहले दिन 17 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ और उनका इलाज किया गया. सोमवार से ओपीडी सामान्य रूप से चलेगा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि ओपीडी सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा. साथ ही मरीजों को पैथोलॉजी की जांच के साथ दवा भी दी जायेगी. 31 दिसंबर तक नया अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद इसमें इंडोर सुविधा भी शुरू की जायेगी. एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में 44 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड की सीसीयू बनेगी.
शनिवार को मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया. इसे 18 महीने में बनाकर तैयार करना है. साथ ही एमजीएम में निर्माणाधीन कैथ लैब का कार्य तेज करने के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये का फंड आवंटित हुआ है. इसके अलावा एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मार्च 2025 तक तीन सुपर स्पेशियलिटी विंग खोलने का लक्ष्य है. इसमें कार्डियक, न्यूरो सर्जरी और कैंसर शामिल है. इन्हें प्रारंभ करने के लिए संसाधन, प्रक्रिया और प्रशिक्षण के लिए तीन समितियों का गठन किया गया है.