Mahindra XUV 700: महिंद्रा कंपनी द्वारा कुछ समय पहले ही Mahindra XUV 700 का नया वेरिएंट लॉन्च किया गया था। यह नया वेरिएंट 6 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है। लांच होने के साथ ही इसकी कीमतों में कुछ कटौती भी की गई है। एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत Rs. 13.99 – 26.04 लाख रूपये तक रहती है।
नई Mahindra XUV 700 आपको 5 वैरिएंट में मिल जाती है, जिनके नाम MX, AX3, AX5, AX7 और AX7L है। आइये जानते है इस गाड़ी के बाकी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Mahindra XUV 700 Exterior Design
इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, अलेक्सा कनेक्टिविटी, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो प्रीमियम लुक वाली इस गाड़ी के लोगो में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। फ्रंट साइड में आपको ग्रिल देखने को मिलती है। नए डिजाइन के हेडलैंप इसमें दिए गए हैं। यह गाड़ी Everest white, Midnight Black, Dazzling Silver, Red Rage और Electric Blue जैसे 5 रंगों में मिलती है।
Mahindra XUV 700 Interior Design
इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो आपको ड्यूल 10.25 टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। साथ ही 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें दिया गया है। इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी आपको मिल जाती है। कार की सीट एकदम प्रीमियम क्वालिटी की दी गई हैं।
Mahindra XUV 700 Engine
2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आने वाला वेरिएंट 200BHP और 380NM का टॉर्क जनरेट करता है। 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो 185BHP और 450NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में आपको 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिल जाती है। इसके टॉप मॉडल में आपको डीजल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ ही AWD टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है।
Mahindra XUV 700 Safety Features
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह गाड़ी ADAS टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें आपको ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाय बीम एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Mahindra XUV 700 Price
गाड़ी के प्राइस में ₹3000 की कटौती की गई है, पहले भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 14.02 लाख रुपए से शुरू होती थी, जो 13.99 लाख रुपए हो गई है। टॉप मॉडल की कीमत पहले 26.57 लाख रुपए थी जो अब 26.04 लाख रुपए हो गई है।
Also Read :
-
- Mahindra Thar Roxx Booking : नई महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग हुई चालू, जल्दी करें ऑर्डर
- New Yamaha RX 100 : बुलेट जैसी गाड़ियों का मार्केट डाउन करने आ रहा है यामाहा का RX 100, जाने कीमत और फीचर्स
- Ford Bronco : Thar को टक्कर देने जल्द ही लांच होने वाली है Ford की यह ऑफ रोडिंग गाड़ी, जाने कीमत और फीचर्स