Ranchi. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने रविवार को यहां अपनी चुनाव समिति की बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया. भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री एवं राज्य के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा भी शामिल हुए. बैठक में 81 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया गया. हर विधानसभा सीट के लिए तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है. सोमवार को दिल्ली में आला नेताओं के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठक होगी. विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर संसदीय बोर्ड अंतिम मुहर लगायेगा. दुर्गा पूजा के बाद भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी. असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी झारखंड हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि चुनाव समिति की यह पहली बैठक थी. सभी 81 सीटों के प्रत्याशियों के नाम के पैनल बनाये जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में बैठक होगी. इसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. इसके बाद सूची निकलेगी. इस पूरी प्रक्रिया में कम-से-कम सात दिन लगेंगे. इसके साथ ही हर विधानसभा सीट पर चुनावी परिस्थिति के अनुसार रणनीति बनाने पर चर्चा हुई. बैठक के बाद प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने पत्रकारों से कहा कि प्रत्याशी, प्रबंधन और चुनाव अभियान पर चुनाव समिति में चर्चा हुई है. चुनाव अभियान को प्रभावी बनाने और चुनाव प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप भाजपा नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार बनाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं.
30 से 35 उम्मीदवारों के नाम पहली सूची में
30 से 35 उम्मीदवारों के नाम पहली सूची में जारी किये जा सकते हैं. इसमें एसटी रिजर्व सीटों के प्रत्याशियों के नाम सबसे पहले घोषित होने की उम्मीद है. पार्टी दो चरणों में सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. बैठक में प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी आदि शामिल थे.