Galudih.गालूडीह के उलदा में एनएच के किनारे स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर दुर्गा पूजा हो रही है. यहां मां दुर्गा की की नौ रूपों की पूजा विधि विधान के साथ की जा रही है. नवरात्रि के दिन से यहां दुर्गा पूजा शुरू हो गयी है. मंदिर के बाहर पंडाल बनाया गया है. जहां मां दुर्गा की अलग से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. यहां 501 कलश स्थापित कर नवरात्र की पूजा भी हो रही है. यह मंदिर झारखंड का पहला माता वैष्णो देवी धाम मंदिर है वहीं भारत का दूसरा. जम्मू कश्मी के कटरा में एक माता वैष्णो देवी धाम मंदिर है और दूसरा झारखंड के उलदा में. इस भव्य मंदिर का निर्माण जमशेदपुर के राज किशोर साहू और किरण देवी द्वारा किया गया है. मंदिर के मुख्य पुजारी राहुल शास्त्री पूजा कर रहे हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है. यहां षष्टी के दिन से भक्तों के लिए पट खोल दिए जायेंगे. महासप्तमी से भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. राज किशोर साहू ने बताया कि इस बार धूमधाम से माता रानी की पूजा होगी
Galudih Maa Vaishnav Devi Dham: माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में मां दुर्गा के नौ रूपों की हो रही पूजा
Related tags :