Ranchi. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि एक बार फिर मेरे चरित्र के हनन का प्रयास किया गया है. एक बार फिर फर्जी एफआइआर से मेरे राजनीतिक विरोधियों ने नीचता और कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है. बन्ना गुप्ता ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी मेरे फर्जी वीडियो को सरयू राय जी ने पोस्ट किया था. फिर उनके कट्टर समर्थक, एक कथित पत्रकार और स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक ने व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया में इसका प्रचार कर मेरी राजनीतिक छवि को बिगाड़ने और चरित्र हनन करने का प्रयास किया.
श्री गुप्ता ने कहा कि इस बार भी सरयू राय समर्थकों ने मुझे नीचा दिखाने के लिए झूठा एफआइआर को प्रचारित व प्रसारित किया. जमशेदपुर में मेरा एक बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसे देखते हुए यह किया गया. मंत्री ने पूछा कि मेरा कसूर क्या है? उन्होंने सरयू राय से पूछा कि आप 10 साल विधायक रहे. पांच साल मंत्री रहे, तो आपने मानगो फ्लाइओवर के बारे क्यों नहीं सोचा. स्वर्णरेखा के जीर्णोद्धार के लिए आपने क्या किया है? मैं मानगो फ्लाइओवर निर्माण पर आगे बढ़ा, तो इनके पेट में दर्द हुआ. इस परियोजना को रोकने का हर प्रयास किया. श्री गुप्ता ने कहा कि आप दूसरों की राजनीतिक सुचिता और चरित्र पर सवाल उठवाते हैं तो, खुद क्यों नहीं बताते हैं कि किससे आपका क्या रिश्ता है.