Jamshedpur. गोविंदपुर स्थित श्रीश्री वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रावण दहन समिति द्वारा दशहरा के अवसर पर आयोजित रावण के पुतला दहन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके साथ आजसू के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस व सम्मानित अतिथि के रूप में अमरप्रीत सिंह काले, बाबूलाल सोरेन समेत अन्य शामिल होंगे. आयोजन को लेकर मंगलवार को समिति की बैठक संस्थापक राधेश्याम सिंह के कार्यालय में चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन महामंत्री कमलेश सिंह ने किया. संस्थापक राधेश्याम सिंह और महामंत्री कमलेश सिंह ने बताया कि गोविंदपुर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 12 अक्तूबर को जमशेदपुर के सबसे बड़े और भव्य रावण के पुतला का दहन किया जायेगा. बंगाल के कारीगरों द्वारा इस बार 51 फीट का पुतला बनाया जा रहा है. ओडिशा के विशेष टीम द्वारा आतिशबाजी की जायेगी, जो लगभग तीन घंटे तक जारी रहेगी. बैठक में मुख्य रूप से ललन साह, सुनील सिंह, विजय यादव, रमन झा, पवन सिंह, मधु सिंह, जुगनू वर्मा, धीरज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
Jamshedpur Ravan Dahan: गोविंदपुर में 51 फीट के रावण के पुतले का 12 अक्टूबर को होगा दहन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे मुख्य अतिथि
Related tags :