National NewsPoliticsSlider

Haryana Elections Results: देश की सबसे अमीर महिला और जिंदल समूह की एमिरेटस चेयरपर्सन सावित्री जिंदल को भाजपा से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय जीता चुनाव

Chandigarh.भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने एक बार फिर से राजनीतिक सफर में कदम रखा और हिसार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. उन्हें किसी भी पार्टी से टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार राम निवास रारा को 20,000 से अधिक वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है.

सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा. इससे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टिकट मांगा था, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया. उनकी यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को मजबूत करती है, बल्कि हिसार की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को भी दर्शाती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now