National NewsSlider

RRB NTPC 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ी, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई, क्या है पात्रता?

New Delhi. आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि अब 20 अक्टूबर 2024 है, जो पहले 13 अक्टूबर 2024 थी. उम्मीदवार 21 से 22 अक्टूबर 2024 के बीच अपना भुगतान पूरा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, फॉर्म सुधार विंडो 23 से 30 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी. स्नातक पदों के लिए आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 के बीच जमा किए जा सकते हैं. यह विस्तार उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय देता है.

जानें क्या है पात्रता मानदंड

स्नातक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि स्नातकोत्तर पदों के लिए आवेदन करने वालों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी 2024 परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया है. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का दूसरा चरण अब सभी पदों के लिए समान होगा.

ऐसे करें आवेदन

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद, अगले पृष्ठ पर RRB NTPC Recruitment 2024 Railway Sarkari Naukri के लिंक पर जाएं. अब आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. रजिस्ट्रेशन के बाद, आप आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदन करने के बाद, प्रिंट निकालना न भूलें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now