Jamshedpur.बागबेड़ा के कीताडीह ग्वाला पट्टी में रोहित सिंह उर्फ छोटू (22) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की है. घटना के वक्त छोटू अपने घर के बाहर सो रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रोहित को सिर के पीछे एक गाेली लगी है. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. गोली मारने का कारण पूर्व का झगड़ा बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोहित पेशे से स्कूल वैन चलाने का काम करता था.
रविवार की रात को वह अपने घर के बाहर बने खटाल में चौकी पर सोया था. उसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके सिर में एक गोली मार कर चले गये. सोमवार की सुबह जब उसकी मां उसे जगाने के लिए गयी तो देखा कि तकिया में पूरा खून लगा हुआ है और रोहित पड़ा हुआ है. उसके बाद परिजन उसे फौरन टीएमएच लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही डॉक्टरों ने उसके सिर पर गोली लगने की बात बतायी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी सीपी सिन्हा पहुंचे. जहां से उन्होंने एक खोखा भी बरामद किया है. मृतक रोहित के पिता संतोष सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व रोहित लकड़िया बागान गया था. जहां दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी. मारपीट को देख कर वह झगड़ा को छुडाने लगा था. उसी दौरान दो भाई रंजन और राजा ने रोहित को गोली मारने की धमकी दी थी. उसके ठीक एक दिन के बाद रोहित को गोली मार दी गयी. छानबीन के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है.