Manoharpur. जराइकेला थाना क्षेत्र के बालिबा जंगल में आइइडी ब्लास्ट करने से ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुनील सुरीन के रूप में की गयी है. वह मनोहरपुर प्रखंड के नवाडीह गांव का रहने वाला था. सुनील सुरीन गुरुवार को अपने साथियों के साथ बालिबा जंगल में मवेशी चराने गया था. इसी दौरान पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया आइइडी में उसका पैर लग गया. पैर लगते ही आइइडी ब्लास्ट कर गया. इसमें सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथियों ने उसे घर पहुंचा दिया. परिजन अस्पताल ले जाने की बजाय उसे घर में ही रखे रहे. इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी. गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गयी. पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार को मिली. पुलिस उसके घर से शव बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना के संबंध में बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.
IED blast in West Singhbhum: बालिबा जंगल में आइइडी ब्लास्ट में युवक की मौत, मनोहरपुर के नवाडीह गांव का रहने वाला था, मवेशी चराने गया था जंगल
Related tags :