Jharkhand NewsNational NewsSlider

Cyclon Alert: बंगाल की खाड़ी में आ रहा चक्रवात DANA, 24 को ओडिशा-बंगाल के तट से टकरायेगा, 23 से बारिश की आशंका

New Delhi.बंगाल की खाड़ी में 23 अक्तूबर तक चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी. आइएमडी ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर के ऊपर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र के सोमवार तक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की आशंका है. इसमें कहा गया कि इस मौसम प्रणाली के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने तथा 22 अक्तूबर की सुबह तक अवदाब में तब्दील होने तथा 23 अक्तूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की आशंका है.

आइएमडी ने कहा कि इसके प्रभाव से ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 23 से 25 अक्तूबर तक भारी वर्षा होने की आशंका है. मछुआरों को 21 अक्तूबर तक तट पर लौटने की सलाह दी गयी है. आइएमडी के मुताबिक, इसका असर अगले सप्ताह उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों पर पड़ सकता है. आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही स्पष्ट तस्वीर सामने आयेगी. हालांकि, 22 से 25 अक्तूबर तक समुद्र की स्थिति खराब रहने की आशंका है. आइएमडी की ओर से बताया गया है कि इस चक्रवात का नाम ‘डाना’ रखा गया है, जिसे कतर ने प्रस्तावित किया था. तूफान के चलते 23 अक्तूबर से बारिश शुरू होने की संभावना है, जो 24 और 25 अक्तूबर को तेज हो सकती है. आइएमडी के महानिदेशक डा मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, लैंडफॉल के समय हवा की गति 100 से 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now